https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Monday, December 23, 2019

करेंट अफेयर्स 2019 : जयपुर के वाल्मीकि नगर में प्रदेश के पहले जनता क्लिनिक का शुभारंभ

घटना दिनांक : 18 दिसंबर, 2019
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 दिसंबर, 2019 को राजधानी जयपुर के वाल्मीकि नगर में प्रदेश के पहले जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बीमारियों के इलाज में लोगों का बहुत पैसा खर्च होता है। गरीब लोग तो पैसे के अभाव में इलाज ही नहीं करा पाते। लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उनके घर के नजदीक ही मिल सकें, इसके लिए राज्य सरकार जनता क्लिनिक खोल रही है।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि गरीब आदमी के दरवाजे तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण पहल की है। इससे सवाई मानसिंह अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जयपुर में 12 तथा जोधपुर में 3 जनता क्लिनिक की शुरूआत की जा रही है।

संबंधित प्रश्न

प्रश्न 1. : राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में 18 दिसंबर, 2019 से जनता क्लिनिक की शुरुआत कहां से की गई?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) अजमेर
(द) कोटा
सही उत्तर : (अ) जयपुर

प्रश्न 2. : राजस्थान सरकार की ओर से 18 दिसंबर, 2019 शुरू की जनता क्लिनिक के प्रथम चरण में कौनसे जिले शामिल किए गए हैं?
(अ) अजमेर, जयपुर
(ब) जयपुर, जोधपुर
(स) जयपुर, कोटा
(द) जयपुर, भरतपुर
सही उत्तर : (ब) जयपुर, जोधपुर

No comments:

Post a Comment