https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Sunday, May 31, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer-08

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न


राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


1. राजस्थान में मेहंदी के लिए सोजत प्रसिद्ध जगह है। यह किस जिले में है?
2. वह कौनसा जिला है जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है?
3. प्राचीन गणराज्यों में शामिल 'अर्बुद प्रदेश' को वर्तमान में क्या कहते हैं?

उत्तर- पाली

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न



Saturday, May 30, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 07

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न


राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर

1. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में स्थित है, यह किस जिले में है?
2. सुनहरी कोठी किस जिले में स्थित है?
3. प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी का मंदिर किस जिले में स्थित है?

उत्तर- टोंक
rajasthan samanya gyan CSWRI Admin Building, rajasthan samanya gyan
CSWRI Admin Building
 
rajasthan samanya gyan sunheri khoti in tonk, rajasthan samanya gyan
goldfish compensation in tonk (sunheri khoti)


rajasthan samanya gyan digi kalyan ji mandir, rajasthan samanya gyan
diggi kalyan ji mandir


दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Friday, May 29, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 06

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


1. राजस्थान में किस जिले में सेवण घास विस्तृत रूप से उगती है?
2. सालिम सिंह की हवेली किस जिले में है?
3. स्वर्ण नगरी के नाम से कौनसा शहर विख्यात है?

उत्तर- जैसलमेर
rajasthan samanys gyan Jaisalmer Sewan Grass, rajasthan samanys gyan question
Jaisalmer-Sewan-Grass
 
rajasthan samanya gyan Jaisalmer Salim Singh ki Haveli, rajasthan samanya gyan question
Jaisalmer-Salim-Singh-ki-Haveli

rajasthan samanya gyan Jaisalmer City & fort, rajasthan samanya gyan questions
Jaisalmer-City-&-fort


दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Thursday, May 28, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 05

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


1. बांकल (वांकल) माता का प्राचीन देवी मन्दिर किस जिले में स्थित है?
2. मुनाबाव रेलवे स्टेशन किस जिले में स्थित है?
3. राजस्थान का खजुराहो कहलाने वाला किराडू किस जिले में है?

उत्तर- बाड़मेर
rajasthan samanya gyan vankal mata barmer, bankal mata
बांकल (वांकल) माता, बाड़मेर 
rajasthan samanya gyan Barmer Munabao Railway Station,
भारत की पश्चिमी सीमा का आखिरी रेलवे स्टेशन मुनाबाव
rajasthan samanya gyan Barmer Kiradu, rajasthan samanya gyan
राजस्थान का खजुराहो - किराडू





दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Wednesday, May 27, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 04

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


1. भाद्रपद नवमी को गोगामेडी में लोकदेवता गोगाजी का मेला भरता है। यह किस जिले में स्थित है?
2. लंबे-चौड़े क्षेत्रफल के कारण श्रीगंगानगर जिले का विभाजन कर 12 जुलाई, 1994 को 31वें जिले के रूप में किसका गठन किया गया?
3. भटनेर किसका प्राचीन नाम है?

उत्तर- हनुमानगढ़

Rajasthan Samanya Gyan Bhatner Durg, Rajasthan General Knowledge Questions & Answers
भटनेर दुर्ग


दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Tuesday, May 26, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 03


राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर - 03


1. थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
2. सन सिटी (सूर्य नगरी) के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
3. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग है?

उत्तर- जोधपुर

Rajasthan Samanya Gyan jodhpur suncity, Rajasthan General Knowledge Questions & Answers
Suncity : Jodhpur


दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question)  से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan)  से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।


rajasthan general knowledge question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न | राजस्थान सामान्य ज्ञान


Monday, May 25, 2020

बूंदी जिले के रूकमैया मीना संयुक्त राष्ट्र के विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान करंट अफेयर्स 2020  


घटना दिनांक - मई 2020

 rajasthan current affairs-2020, rukmaiya meena world peace award from united-nations
rukmaiya meena world peace award from united-nations

  • राजस्थान के बूंदी जिले के निवासी रूकमैया मीना को संयुक्त राष्ट्र की ओर से विश्व शांति पुरस्कार सम्मानित किया गया है।
  • कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौरान लोगों की सहायता करने के लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार की अनुशंसा पर सम्मानित किया है।
  •  रूकमैया मीना इलाहाबाद प्रयागराज रेलवे मुख्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एडिशनल डीआरएम ग्रेड व जोनल मुख्य अभियंता, ऊर्जा प्रबंधन के पद पर कार्यरत हैं।
  • रूकमैया मीना ने एशिया के सबसे उत्तम संस्थान, ईनसिड, सिंगापुर से आधुनिक विकास प्रबंधन का कोर्स किया है।
  • इसके साथ ही मीना संयुक्त राष्ट्र की ही संस्था  International Tribal Indigenous Development Forum के भी सदस्य हैं।
  • रूकमैया ने एमटेक, आई आई टी, दिल्ली से किया। सन 1998 में रूकमैया ने प्रथम प्रयास में ही आईईएस, यूपीएससी पास किया और रेल विभाग मिला।
  • रूकमैया मीना को भारत सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में सन् 2010 में राष्ट्रपति अवार्ड, सन 2012 राष्ट्रीय अवॉर्ड, सन् 2015 में केन्द्र सरकार के 13 करोड़ रूपए बचाने पर राष्ट्रीय अवार्ड सहित कई उच्च स्तर के अवार्डों से समानित किया।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2020 : संबंधित प्रश्न


प्रश्न 1. कोरोना काल में लोगों की सेवा करने के लिए हाल ही संयुक्त राष्ट्र की ओर से किस राजस्थानी को विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(अ) रूकमैया मीना
(ब) सुरेन्द्र चतुर्वेदी
(स) राहुल यादव
(द) जगदीश शर्मा

सही उत्तर - (अ)

प्रश्न 2. हाल ही संयुक्त राष्ट्र की ओर से विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित रूकमैया मीना किस जिले के निवासी हैं?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) दौसा
(द) बूंदी

सही उत्तर - (द)

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer 02

 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर - 02

1. चौहान वंश की आराध्य देवी जीणमाता किस जिले में स्थित हैं?
2. राजस्थान का पहला हाईटेक जिला होने का गौरव किसे प्राप्त है?
3. राज्य के बलेखण में देश का सबसे बड़ा बकरी पालन फार्म है। यह किस जिले में स्थित है?

उत्तर- सीकर
 
Rajasthan Samanya Gyan jeen mata, Rajasthan General Knowledge Questions & Answers
Jeen Mata

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Sunday, May 24, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer 01

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर - 01


1. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र किस जिले में स्थित है?
2. राज्य का 7वां नगर निगम कौनसा शहर बना है?
3. महाराणा सांगा व बाबर के मध्य 1527 ई. में खानवा का युद्ध हुआ। खानवा किस जिले में है?

उत्तर- भरतपुर

Rajasthan Samanya Gyan Maharana Sanga Khanwa, Rajasthan General Knowledge Questions & Answers
महाराणा सांगा


दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Tuesday, May 19, 2020

आयुर्वेद मंत्री ने किया गिलोय रोपण अभियान अमृता का शुभारंभ

घटना दिनांक - 14 मई 2020


    चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने प्रदेश के आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत राजस्थान राज्य औषध पादप मंडल के तत्वावधान में प्रदेश में गिलोय रोपण अभियान 'अमृता' का शुभारंभ किया ।
    डॉ.शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश में आगामी 4 माह में करीब डेढ़ लाख गिलोय पौधे जयपुर जिले में लगाए जाएंगे।
    आयुर्वेद विभाग के विशेष अधिकारी डॉ. मनोहर पारीक ने बताया कि गिलोय एक निरापद औषधि है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना को ध्यान में रखते हुए गिलोय अत्यंत उपयोगी है।


संबंधित प्रश्न -


राजस्थान राज्य औषध पादप मंडल के तत्वावधान में प्रदेश में अमृता अभियान के तहत कौनसे पौधे रोपे जाएंगे?
(अ) खेजड़ी
(ब) नीम
(स) गिलोय
(द) बरगद


सही उत्तर - स (गिलोय)

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य बनाए

जयपुर. राजस्थान सरकार ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में जयपुर की वंदना व्यास, सीकर के शिव भगवान नागा और अजमेर के नुसरत नकवी को सदस्य बनाया है। बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त और शासन सचिव डॉ. वीना प्रधान की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। आदेशों के तहत इन सदस्यों का कार्यकाल कार्यग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष या 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने में से जो भी पहले होगा, तब तक रहेगा।


संबंधित प्रश्न


राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य बनाए गए वंदना व्यास, शिव भगवान नागा और नुसरत नकवी क्रमश: किन जिलों के हैं?
(अ) जयपुर, सीकर, अजमेर
(ब) जोधपुर, जयपुर, अजमेर
(स) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
(द) जयपुर, कोटा, अजमेर

उत्तर- (अ)