https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Sunday, August 30, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 84

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. हरे कबूतरों के लिए प्रसिद्ध सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है?
प्रश्न 2. एक जून, 2011 को टपूकड़ा में होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा.लि. के दूसरे संयंत्र का उद्घाटन किया गया। टपूकड़ा जिले में है?
प्रश्न 3. सन् 1770 में रावराजा प्रतापसिंह ने किस शहर की स्थापना की थी?


उत्तर- अलवर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 83

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. अलवर, भरतपुर, करौली के वर्तमान क्षेत्र को प्राचीनकाल में कहा जाता था?
प्रश्न 2. विराट नगर प्राचीन भारत के किस महाजनपद की राजधानी थी?
प्रश्न 3. अलवर जिले में राजा ऋषि भतृहरि ............... विश्वविद्यालय स्थित है?


उत्तर- मत्स्य

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Wednesday, August 26, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 82

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. हवामहल का निर्माण प्रतापसिंह ने करवाया था। यह किस जिले में स्थित है?
प्रश्न 2. ब्लू पॉटरी का विकास सवाई रामसिंह के शासन काल में हुआ था? यह किस जिले में है?
प्रश्न 3. राजस्थान का इंटरनेट से जुडऩे वाला पहला ग्राम नायला है। यह राज्य का पहला हाईटेक गांव भी है। यह किस जिले में है?


उत्तर- जयपुर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Tuesday, August 25, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 81

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. प्रतिभा पाटील राजस्थान की कौनसी महिला राज्यपाल थीं?
प्रश्न 2. कमला बेनीवाल राजस्थान की कौनसी महिला उपमुख्यमंत्री थीं?
प्रश्न 3. नम्रता भट्ट राजस्थान की कौनसी महिला पायलट थीं?


उत्तर- प्रथम

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Monday, August 24, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 80

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. राजस्थान की खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?
प्रश्न 2. तीर्थों की नानी के रूप में प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ देवयानी सरोवर कहां स्थित है?
प्रश्न 3. रूपनगढ़, मेंथा, खारी, खंडेला नदियां किस झील में गिरती हैं?


उत्तर- सांभर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Sunday, August 23, 2020

करेंट अफेयर्स 2020 : संस्कृत अध्यापक-विद्यार्थियों के लिए 'देववाणी' मोबाइल एप का लोकार्पण

  • संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा जयपुर (एस.एस.आई.ई.आर.टी) महापुरा द्वारा तैयार 'देववाणी' मोबाइल एप का ई-लोकार्पण संस्कृत शिक्षा राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया।
  • 'देववाणी' मोबाइल एप मोहमद इमरान खान ने बनाया है।
  • देववाणी एप में कक्षा, विषय और अध्याय के अनुसार -कंटेन्ट उपलब्ध कराया गया है तथा प्रत्येक अध्याय के साथ ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा भी है। इस एप में सिंगल क्लिक गूगल साइन-इन कर विद्यार्थी और अध्यापक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। देववाणी एप में विभागीय एवं शैक्षिक वेबसाइट के लिंक, स्वयं मूल्यांकन के लिए क्विज एवं रिव्यू तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के नोटिफिकेशन अलर्ट इत्यादि सुविधाओं के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा एवं ऑनलाइन शंका समाधान हेतु लर्निग फोरम भी उपलब्ध हैं।
  • संस्कृत शिक्षा विभाग के समस्त छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा 'एप' पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त समस्त डेटा विभाग के पास उपलब्ध रहेगा। समय-समय पर अध्यापकों, छात्रो एवं अभिभावको से सुझाव लिए जाकर उनके आधार पर एप में संशोधन किये जाते रहेंगे। इस 'देववाणी एप' में कुुल 499 वीडियो/ई-कन्टेंट के रूप में उपलब्ध है जिससे संस्कृत शिक्षा के तकरीबन 25 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। साथ ही यह एप संस्कृत विषय मे रूचि रखने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए भी रामबाण सिद्व होगा। 'देववाणी एप' संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मय, वेद, ज्योतिष शास्त्र, जैन दर्शन, व्याकरण शास्त्र, और धर्म शास्त्र विषय का समावेश है।


राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी संबंधित प्रश्न

हाल ही राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा जयपुर द्वारा संस्कृत अध्यापकों छात्रों के लिए किस मोबाइल एप का लोकार्पण किया गया है?
(अ) शुद्ध संस्कृत
(ब) संस्कृतम्
(स) आपणी भाषा
(द) देववाणी
 

सही उत्तर - (द)

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 79

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. गौ रक्षक, प्लेग रक्षक और ऊंटों का देवता किस लोक देवता को माना जाता है?
प्रश्न 2. राजस्थान के पंच पीर कहलाने वाले रामदेवजी, मेहाजी, हड़बूजी, मंगलयाजी में पांचवें लोक देवता कौनसे है?
प्रश्न 3. राजपूताने के किस लोकदेवता को लक्ष्मणजी का अवतार माना जाता है?


उत्तर- पाबूजी

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Saturday, August 22, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 78

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. राजस्थान में किस जिले में औसत वर्षा सबसे ज्यादा होती है?
प्रश्न 2. मालवा के पठार के एक छोर पर कौनसा जिला बसा है?
प्रश्न 3. संतरा उत्पादन के कारण 'राजस्थान का नागपुर' कहा जाता है-


उत्तर- झालावाड़

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Friday, August 21, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 77

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. महाराणा कुंभा ने विजय स्तंभ का निर्माण करवाया था। यह किस जिले में स्थित है?
प्रश्न 2. राजस्थान के चंदेरिया में भारत का सबसे बड़ा जिंक संयंत्र स्थित है। यह किस जिले में है?
प्रश्न 3. 1932 में राजस्थान के किस जिले में 'दी मेवाड़ शुगर मिल्स' के नाम से निजी क्षेत्र की पहली चीनी मिल स्थापित की गई थी?


उत्तर- चित्तौडगढ़़

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Monday, August 17, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 76

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. कछवाहा वंश की आराध्य देवी शिला देवी का मंदिर आमेर महल में स्थित है, यह किस जिले में है?
प्रश्न 2. दशहरे पर लूणियावास में गधों का मेला लगता है, यह किस जिले में है?
प्रश्न 3. राज्य की पहली आंवला मंडी किस जिले में है?


उत्तर- जयपुर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 75

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. किस नदी का प्राचीन नाम चर्मावती है?
प्रश्न 2. कोटा, रावतभाटा और केशोरायपाटन किस नदी के किनारे बसे हैं?
प्रश्न 3. किस नदी का उद्गम मध्य प्रदेश की जानापाव की पहाडिय़ों से है?


उत्तर- चम्बल

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Sunday, August 16, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 74

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. प्रोसोपिस सिनेरेरिया या प्रोसोपिस स्पायसिजेरा किसका वैज्ञानिक नाम है?
प्रश्न 2. राजस्थान में पाए वाले किस वृक्ष को शमी, जंड नाम से भी जाना जाता है?
प्रश्न 3. राजस्थान का राजकीय वृक्ष कौनसा है?


उत्तर- खेजड़ी

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 73

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. 'भारत की ताम्र नगरी' के नाम से विख्यात खेतड़ी किस जिले में है?
प्रश्न 2. किस जिले के डूंडलोद में राज्य का प्रथम और देश का पांचवां गर्दभ अभयारण्य स्थापित है?
प्रश्न 3. राजस्थान में किस जिले में होहोबा (रतनजोत) की खेती सर्वाधिक क्षेत्र में की जाती है?


उत्तर- झुंझुनूं

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Saturday, August 15, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 72

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. हीरालाल शास्त्री राजस्थान के कौनसे मुख्यमंत्री थे?
प्रश्न 2. नरोत्तम लाल जोशी राजस्थान विधानसभा के कौनसे अध्यक्ष थे?
प्रश्न 3. कृष्ण कुमार गोयल राजस्थान के किस वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे?


उत्तर- प्रथम

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Friday, August 14, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 71

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. सोनाना, जहां प्रतिवर्ष खेतलाजी का मेला लगता है, किस जिले में स्थित है?
प्रश्न 2. निम्बों का नाथ महादेव मंदिर, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां पांडवों की माता कुन्ती भगवान शिव की पूजा करती थीं, किस जिले स्थित है?
प्रश्न 3. पुरातात्विक महत्त्व का स्थल जूनाखेड़ा देसूरी में है, यह किस जिले में है?


उत्तर- पाली

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Thursday, August 13, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 70

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज किस शहर में शुरू किया गया था?
प्रश्न 2. राजस्थान के किस शहर में 5 मार्च, 1977 को प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र शुरू हुआ?
प्रश्न 3. पर्यटन की दृष्टि से एलिफेंट राइडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के किस शहर में 'हाथी गांव' की स्थापना की गई है?


उत्तर- जयपुर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Wednesday, August 12, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 69

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान कौनसा है?
प्रश्न 2. सेंट्रल यूरेशिया, चीन व मंगोलिया के गोबी रेगिस्तान से आने वाले डेमोइसेल क्रेन पक्षी (कुरजा) का प्रवास स्थल खींचन गांव किस तहसील में है?
प्रश्न 3. 'फलवृद्धिका' किस स्थान का पुरातन नाम है?

उत्तर- फलौदी (जिला-जोधपुर)

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Sunday, August 9, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 68

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. वीर सतसई, वंश भास्कर, बलवंत विलास, छंद मयूख आदि ग्रंथों के रचनाकार कौन थे?
प्रश्न 2. बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे, जो बूंदी के पांच रत्नों में गिने जाते थे?
प्रश्न 3. राजपूताने के किस कवि को 'वीर रसावतार' कहा जाता है?

उत्तर- सूर्यमल्ल मिश्रण

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 67

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. प्राचीन हड़प्पा स्तरों में एक ही खेत में एक साथ दो फसलों को उगाने का साक्ष्य कहां से प्राप्त हुआ है?
प्रश्न 2. हनुमानगढ़ जिले का कौनसा क्षेत्र कभी सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा था?
प्रश्न 3. सन् 1952 में अमलानन्द घोष ने किस प्राचीन सभ्यता की खोज की थी?

उत्तर- कालीबंगा

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Wednesday, August 5, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 66

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. कौनसा किला राजस्थान का वेल्लौर कहलाता है?
प्रश्न 2. कौनसा जल दुर्ग चंबल और ब्राह्मणी नदियों से घिरा हुआ है?
प्रश्न 3. चित्तौडगढ़़ जिले में स्थित किस दुर्ग का निर्माण भैंसाशाह और रोड़ा चारण ने करवाया था?

उत्तर- भैंसरोडगढ़ दुर्ग

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 65

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर 'गुरु शिखर' किस जिले में है?
प्रश्न 2. राजस्थान का सर्वाधिक आद्र्रता वाला स्थान माउन्ट आबू किस जिले में है?
प्रश्न 3. प्रसिद्ध इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार शिवपुरी वर्तमान के किस शहर का मूल नाम था?

उत्तर- सिरोही

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Tuesday, August 4, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 64

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. सबसे बड़ी खारे पानी की झील के लिए जयपुर जिले का कौनसा कस्बा प्रसिद्ध है?
प्रश्न 2. उत्तरी भारत के चौहान राजाओं की प्रथम राजधानी कौनसी थी?
प्रश्न 3. किस झील में मेंथा, रूपनगढ़, खारी और खंडेला नदियां गिरती हैं?

उत्तर- सांभर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न


Sunday, August 2, 2020

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 63

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. किस शख्सियत को 'जोहड़े वाले बाबा' व 'वाटर ऑफ इंडिया' के नाम से पुकारा जाता है?
प्रश्न 2. अलवर जिले के लावा का बास गांव में तरुण भारत संघ की स्थापना कर सिंचाई व जल संवद्र्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कौन हैं?
प्रश्न 3. वर्ष 2001 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार और वर्ष 2005 में जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तित्व कौन हैं?


उत्तर- राजेन्द्र सिंह

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न

Rajasthan General Knowledge 3 Questions & one Answer - 62

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर


प्रश्न 1. महाराजा बलदेव सिंह ने लक्ष्मण मंदिर का निर्माण कहां करवाया था?
प्रश्न 2. मेवात क्षेत्र में राजस्थान के अलवर के अलावा कौनसा जिला शामिल है?
प्रश्न 3. नेशनल फेडरेशन फॉर कॉपरेटिव मार्केटिंग  द्वारा राजस्थान में सहकारी क्षेत्र में जैव उर्वरक का प्रथम कारखाना कहां स्थापित किया गया?

उत्तर- भरतपुर

दोस्तो राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Rajasthan General Knowledge Question) से जुड़ी नई सीरीज राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवारी भर्ती, आरपीएससी आदि राजस्थान की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। राजस्थान सामान्य ज्ञान (rajasthan samanya gyan) से जुड़े 3 प्रश्न और उनका एक उत्तर यहां दिया जाएगा।

Rajasthan General Knowledge Question | rajasthan samanya gyan | राजस्थान सामान्य ज्ञान | राजस्थान सामान्य प्रश्न