https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Sunday, August 23, 2020

करेंट अफेयर्स 2020 : संस्कृत अध्यापक-विद्यार्थियों के लिए 'देववाणी' मोबाइल एप का लोकार्पण

  • संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा जयपुर (एस.एस.आई.ई.आर.टी) महापुरा द्वारा तैयार 'देववाणी' मोबाइल एप का ई-लोकार्पण संस्कृत शिक्षा राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया।
  • 'देववाणी' मोबाइल एप मोहमद इमरान खान ने बनाया है।
  • देववाणी एप में कक्षा, विषय और अध्याय के अनुसार -कंटेन्ट उपलब्ध कराया गया है तथा प्रत्येक अध्याय के साथ ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा भी है। इस एप में सिंगल क्लिक गूगल साइन-इन कर विद्यार्थी और अध्यापक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। देववाणी एप में विभागीय एवं शैक्षिक वेबसाइट के लिंक, स्वयं मूल्यांकन के लिए क्विज एवं रिव्यू तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के नोटिफिकेशन अलर्ट इत्यादि सुविधाओं के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा एवं ऑनलाइन शंका समाधान हेतु लर्निग फोरम भी उपलब्ध हैं।
  • संस्कृत शिक्षा विभाग के समस्त छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा 'एप' पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त समस्त डेटा विभाग के पास उपलब्ध रहेगा। समय-समय पर अध्यापकों, छात्रो एवं अभिभावको से सुझाव लिए जाकर उनके आधार पर एप में संशोधन किये जाते रहेंगे। इस 'देववाणी एप' में कुुल 499 वीडियो/ई-कन्टेंट के रूप में उपलब्ध है जिससे संस्कृत शिक्षा के तकरीबन 25 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। साथ ही यह एप संस्कृत विषय मे रूचि रखने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए भी रामबाण सिद्व होगा। 'देववाणी एप' संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मय, वेद, ज्योतिष शास्त्र, जैन दर्शन, व्याकरण शास्त्र, और धर्म शास्त्र विषय का समावेश है।


राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी संबंधित प्रश्न

हाल ही राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा जयपुर द्वारा संस्कृत अध्यापकों छात्रों के लिए किस मोबाइल एप का लोकार्पण किया गया है?
(अ) शुद्ध संस्कृत
(ब) संस्कृतम्
(स) आपणी भाषा
(द) देववाणी
 

सही उत्तर - (द)

No comments:

Post a Comment