जयपुर. राजस्थान सरकार ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में जयपुर की वंदना व्यास, सीकर के शिव भगवान नागा और अजमेर के नुसरत नकवी को सदस्य बनाया है। बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त और शासन सचिव डॉ. वीना प्रधान की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। आदेशों के तहत इन सदस्यों का कार्यकाल कार्यग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष या 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने में से जो भी पहले होगा, तब तक रहेगा।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य बनाए गए वंदना व्यास, शिव भगवान नागा और नुसरत नकवी क्रमश: किन जिलों के हैं?
(अ) जयपुर, सीकर, अजमेर
(ब) जोधपुर, जयपुर, अजमेर
(स) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
(द) जयपुर, कोटा, अजमेर
उत्तर- (अ)
संबंधित प्रश्न
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य बनाए गए वंदना व्यास, शिव भगवान नागा और नुसरत नकवी क्रमश: किन जिलों के हैं?
(अ) जयपुर, सीकर, अजमेर
(ब) जोधपुर, जयपुर, अजमेर
(स) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
(द) जयपुर, कोटा, अजमेर
उत्तर- (अ)
No comments:
Post a Comment