https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Thursday, September 17, 2020

Rajasthan Competitive Exam Questions - 01

राजस्थान की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर 

 
1. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ कुंभा की रचना नहीं है?




... Answer is C)
मेवाड़़ के महाराणा कुंभा का काल सांस्कृतिक दृष्टि से 'मेवाड़ के इतिहास का स्वर्ण' माना जाता है। विद्वानों एवं कलाकारों का आश्रयदाता होने के साथ ही स्वयं महाराणा कुंभा ने कई ग्रंथों की रचना की। इनमें प्रमुख हैं- सुधा प्रबंध, नृत्यरत्नकोष, रसिकप्रिया (गीत गोविन्द पर टीका), संगीतराज, संगीत मीमांसा, सूड प्रबंध, कामराज रतिसार आदि। इसके अलावा महाराणा कुंभा की लेखनी नाटकों पर भी चली। उन्होंने चार नाटकों की रचना की, जिनमें मेवाड़ी, मराठी और कर्नाटकी भाषा का प्रयोग किया गया।


 
2. लाठी शृंखला क्या है?




... Answer is C)
जैसलमेर जिले में स्थित लाठी शृंखला या सीरीज एक भूगर्भीय जलपट्टी है। यह जिले के पोखरण से मोहनगढ़ तक पाकिस्तानी सीमा से लगती हुई 60 किलोमीटर चौड़ी पट्टी है। इसी क्षेत्र में सेवण घास पाई जाती है, जिसे स्थानीय बोली में लीलण या लीलोण कहा जाता है। किंग ऑफ डेजर्ट के नाम से प्रसिद्ध इस घास का वानस्पतिक नाम लेसीयूरस सिंडीकस है।


 
3. राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ था?




... Answer is C)
राजस्थान सूचना आयोग को वैधानिक निकाय का दर्जा प्राप्त है। इस पूर्णतया स्वायत्तशासी संस्था का मुख्यालय राजधानी जयपुर में है। राजस्थान सूचना आयोग का गठन सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 15 के तहत किया गया है। इसमें राज्यपाल द्वारा राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए जाने का प्रावधान है।


 
4. मेवाड़, वागड़ और पास के क्षेत्रों के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए 'लसोडिया आन्दोलन' का सूत्रपात किसने किया?




... Answer is C)
19वीं शताब्दी में सुरमल दास (सूरजी भगत) भीलों के समाज सुधारक व धर्म सुधारक थे। वे भीलों को हिन्दू धर्म की परिधि में रखना चाहते थे।


 
5. राजस्थान का कौनसा वृक्ष 'जंगल की ज्वाला' के नाम से जाना जाता है?




... Answer is C)
पलास का पेड़ राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में पाया जाता है। वानस्पतिक नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा। सुर्ख लाल एवं पीले रंग के फूलों के कारण यह वृक्ष जंगल की ज्वाला के नाम से जाना जाता है।


 
6. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है?




... Answer is B)
शंकरिया कालबेलिया समुदाय का युगल नृत्य है। कालबेलियों के अन्य प्रमुख नृत्य पणियारी, इण्डोनी, बागडिय़ा हैं।


 
7. राजस्थान के इतिहास में 'पट्टा रेख' से क्या अभिप्राय है?




... Answer is B)
पट्टा रेख से तात्पर्य था- राजा द्वारा प्रदत्त जागीर के पट्टे में उल्लेखित अनुमानित राजस्व।


 
8. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?




... Answer is B)
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार खेल के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है।


 
9. राजस्थान में 'सती प्रथा' सर्वप्रथम निषेधित की गई थी-




... Answer is C)
दिसम्बर, 1829 में विलियम बैंटिंक ने एक अधिनियम द्वारा भारत में सती प्रथा को दण्डनीय अपराध घोषित किया। जयपुर रियासत में महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय के शासनकाल में सन् 1844 में मेजर जॉन लुडलो द्वारा सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया।


 
10. राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला किस माह में लगता है?




... Answer is B)
अजमेर जिले में स्थित पुष्कर का मेला कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक लगता है, यह समय लगभग अक्टूबर-नवंबर का होता है।


 
11. 'सेवण घास' किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है-




... Answer is C)
सेवण घास जैसलमेर जिले में अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है। इसे स्थानीय भाषा में लीलण या लीलोण कहा जाता है।


 
12. 'बढ़ार' का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?




... Answer is A)
राजस्थान में विवाह के अवसर पर दिए जाने वाले सामूहिक भोज को 'बढ़ार' कहा जाता है।


 
13. "गोट-मंगलोद" क्षेत्र का संबंध किस खनिज से है?




... Answer is C)
जिप्सम अपने रेवदार रूप में सैलेनाइट के नाम से जानी जाती है। इसे हरसौंठ भी कहा जाता है। बीकानेर के जामसर में राजस्थान की सबसे बड़ी जिप्सम उत्पादन की खान है। प्रदेश में नागौर में सर्वाधिक जिप्सम उत्पादित किया जाता है। इसके अलावा बीकानेर का बिसरासर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, जोधपुर आदि में भी जिप्सम पाया जाता है।


 
14. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा की जाने वाली कृषि को कहते हैं :




... Answer is D)
इसे झूमिंग, Slash and burning, Shibling Cultivation, वालरा आदि नामों से जाना जाता है। झूमिंग खेती यानी बालरा में आदिवासियों द्वारा सर्वप्रथम जंगल को जलाकर उसकी राख उस क्षेत्र में डाल दी जाती है तथा कुछ समय तक उस स्थान पर कृषि करते हैं। जब भूमि अनुपजाऊ हो जाती है, उस जगह को छोड़कर अन्य जंगलों में पुन: वही प्रक्रिया अपनाते हैं।


 
15. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था?




... Answer is B)
Narenda Modi is the Prime minister of india.

No comments:

Post a Comment