राजस्थान पुलिस, पटवारी, शिक्षक भर्ती व राजस्थान की अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर
1. बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान रैंकिंग-2019 में राजस्थान पिछली रैंकिंग से एक
पायदान ऊपर उठकर कौनसी रैंकिंग पर पहुंच गया है?
"
2. हिन्दी दिवस पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा 'मेरा राजस्थान - लोक
जीवन की बानगी' पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
3. राज्य सरकार की ओर से 20 अगस्त 2020 को प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में मात्र
8 रुपए में भोजन प्रदान करने की कौनसी योजना प्रारंभ की गई है?
4. हाल ही राजस्थान सरकार ने किस शहर को 'नो कंस्ट्रक्शन जोन' घोषित किया
है?
5. 28 सितंबर, 2020 को विश्व रेबीज दिवस पर राजस्थान के किस जिले में स्थित
स्नातकोत्तर पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का
आयोजन किया?
6. हाल ही रीथिंक इंडिया द्वारा राजस्थान की संस्था को महिला शिक्षा के क्षेत्र में
उल्लेखनीय योगदान के लिए सुषमा स्वराज स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित
किया गया?
7. हाल ही राजस्थान में स्थित किस केंद्रीय अनुसंधान संस्थान ने अपना 62वां
स्थापना दिवस वर्चुअल मनाया?
8. ओस्लो (नार्वे) की संस्था 'भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम' की
ओर से किसे समाज सेवा एवं विश्व शांति में योगदान व लाइफटाइम अचीवमेंट के
लिए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
9. हाल ही राजस्थान सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने
के प्रति जागरूक करने के लिए जन आंदोलन अभियान कब शुरू किया?
10. हाल ही किस नेशनल पीएसयू समिट में राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन
जैन को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया?
11. हाल ही राजस्थान फाउंडेशन द्वारा देश-विदेश में बसी राजस्थान की विभूतियों
को प्रकाश में लाने के लिए सोशल मीडिया पर कौनसा कार्यक्रम चलाने के लिए
सिम्पली जयपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए?
12. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आमजन को विधिक सहायता
प्रदान करने के लिए जिलों में कौनसा ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है?
13. लोकनायक जयप्रकाश अध्ययन विकास केंद्र की ओर से नई दिल्ली में
आयोजित समारोह में राजस्थान में तैनात किस आईएएस अधिकारी को एक्सीलेंस
अवार्ड से सम्मानित किया गया?
14. हाल ही राजस्थान सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के
लिए कौनसी टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा शुरू की है?
15. 15. राजस्थान सरकार द्वारा भ्रूण हत्या रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए
इम्पेक्ट यानी इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर मॉनिटरिंग ऑफ पीसीपीएनडीटी एक्ट ऐप कब
लॉन्च किया गया?
16. हाल ही राजस्थान के खींचन में देश का पहला कुरजां कंजर्वेशन रिजर्व बनाने
की तैयारियां शुरू हुई हैं। खींचन किस जिले में है?
17. सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर में किसे
कुलपति नियुक्त किया गया है?
18. हाल ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त
किया गया है?
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरपीएससी अध्यक्ष पद पर डॉ. भूपेन्द्र सिंह यादव की नियुक्ति के साथ ही चार सदस्यों डॉ. संगीता आर्य, बाबूलाल कटारा, डॉ. मंजू शर्मा और जसवंत राठी की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
19. भारत सरकार ने राजस्थान के द्वितीय श्रेणी के कितने शहरों में विकास के
लिए एडीबी से 30 करोड़ डॉलर का समझौता किया है?
20. हाल ही जयपुर में "सवाई जयपुर अवार्ड्स-2020" समारोह किसकी जयंती पर
आयोजित किया गया?
21. देश-विदेश में बसे राजस्थान के डॉक्टर्स को अपनी माटी से जोडऩे के लिए हाल
ही राजस्थान फाउंडेशन की ओर से गठित 'डोरी' का पूरा नाम क्या है?
22. त्योहारी सीजन में आम जन की सेहत को ध्यान में रखते हुए मिलावट खोरों
के खिलाफ राजस्थान सरकार ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान कब से शुरू किया?
23. पिछले 675 वर्षों से दशहरे पर होती आ रही पशु बलि की परंपरा को इस बार
ताणा पहाड़ स्थित चामुण्डा माता मंदिर में समाप्त कर दिया गया। यह मंदिर किस
जिले में स्थित है?
24. हाल ही अति दुर्लभ एवं गंभीर रूप से लुप्तप्राय: प्रवासी पक्षी लेपविंग कहां
दिखाई दिया?
25. कौनसे 'सतत् विकास के लक्ष्य' को प्राप्त करने की दिशा में राजस्थान सरकार
और संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच एमओयू हुआ है?
26. 29 अक्टूबर, 2020 को जयपुर नगर निगम हैरिटेज के लिए मतदाताओं ने
अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस नगर निगम में कुल कितने वार्डों से पार्षद
चुने जाएंगे?
No comments:
Post a Comment