https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Wednesday, December 18, 2019

राजस्थान करेंट अफेयर्स 2019 : राजस्थान सरकार एवं पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के साथ हुआ एमओयू

  • स्कूली बस्ते का बोझ कम करने के लिए राजस्थान सरकार और पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप में (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग) एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह एमओयू झुंझुनूं जिले को 'इनोवेशन हब फॉर एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन' किए जाने के लिए किया गया है।
  • शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां पर बस्ते के बोझ को कम करने की पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जयपुर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेते हुए राज्य के सभी 33 जिलों के एक-एक स्कूल में बस्ते के बोझ को कम करने के प्रयास के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि अगले वर्ष कक्षा एक से पांच तक के अंतर्गत राज्य के 65 हजार विद्यालयों में बस्ते का बोझ कम करने की परियोजना को पूरी तरह से लागू कर दिया जाए।
  • पीरामल फाउण्डेशन की ओर से बस्ते का बोझ कम करने की रिपोर्ट के लोकार्पण किया गया।

संबंधित प्रश्न

प्रश्न 1. स्कूली बस्ते का बोझ कम करने के लिए राजस्थान सरकार और पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप में हुए एमओयू के अनुसार किस जिले को 'इनोवेशन हब फॉर एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन' किया जाएगा?
(अ) झुंझुनूं
(ब) दौसा
(स) जयपुर
(द) जोधपुर
सही उत्तर : अ (झुंझुनूं)

प्रश्न 2. प्रदेश में स्कूली बस्ते का वजन कम करने के लिए राजस्थान सरकार ने किसके साथ एमओयू किया है?
(अ) सेव चिल्ड्रन
(ब) आर्गनाइजेशन फॉर अरली लिटरेरी प्रमोशन
(स) पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप
(द) बिरला एजुकेशन ट्रस्ट
सही उत्तर : स (पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप)

No comments:

Post a Comment