https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/4.7.0/css/font-awesome.min.css

Sunday, February 21, 2021

राजस्थान करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर : 2021 - 1

 राजस्थान पुलिस, पटवारी, शिक्षक भर्ती व राजस्थान की अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर

1. हाल ही किसे राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया है?




... Answer is A)
"


2. हाल ही निम्न में से किसने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाला है?




... Answer is A)


3. राजस्थान में ट्रैफिक चालान में कैशलेस भुगतान की शुरुआत करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में ई-चालान पायलट प्रोजेक्ट किस बैंक के सहयोग से शुरू किया गया है?




... Answer is C)


4. हाल ही राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा में निगम चुनाव सम्पन्न हुए। तीनों शहरों में कुल कितने निगमों के चुनाव हुए थे?




... Answer is D)


5. हाल ही विधानसभा में पारित राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 में हर नागरिक को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसी पहल करने वाला राजस्थान कौनसा राज्य है?




... Answer is A)


6. राजस्थान के पशुपालन विभाग ने 16 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2020 तक कहां आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का पशु मेला निरस्त करने का आदेश जारी किया है?




... Answer is A)


7. राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों में कितनी महिलाएं महापौर के पद पर चुनी गई हैं?




... Answer is D)


8. हाल ही किस अस्पताल में भामाशाहों के सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की गई है?




... Answer is A)
बीकानेर के प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल यानी पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की गई है। यह अनूठी पहल बीकानेर के सूरजदेवी रामलाल रांका ट्रस्ट व भामाशाहों ने की है।


9. राजमार्ग निर्माण की बेहतरी में छात्रों का सहयोग लेने के लिए हाल ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजस्थान स्थित किस संस्थान के साथ एमओयू किया है?




... Answer is B)
आईआईटी जोधपुर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच एमओयू हुआ है। इसके अनुसार राजमार्ग निर्माण की बेहतरी के लिए आईआईटी के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों का सहयोग लिया जाएगा। प्राधिकरण इसके लिए आईआईटीयन इंटर्स को मानदेय भी देगा।


10. निम्न में से किस शहर ने 18 नवंबर, 2020 को अपना 293वां स्थापना दिवस मनाया है?




... Answer is C)


11. हाल ही 14 से 20 नवंबर 2020 तक राजस्थान में कौनसा सप्ताह मनाया गया?




... Answer is B)


12. राजस्थान सरकार की हाल ही लॉन्च की गई अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को वैकल्पिक परिवार आधारित देख-रेख सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली 'वात्सल्य योजना' से जुड़े माता-पिता को प्रतिमाह कितनी राशि दी जाएगी?




... Answer is B)


13. हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संस्थागत देखरेख से बाहर निकलने वाले बच्चों को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के साथ ऋण एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कौनसी योजना लॉन्च की है?




... Answer is C)


14. हाल ही भाजपा की सौम्या गुर्जर किस नगर निगम की महापौर बनी हैं?




... Answer is C)


15. हाल ही कांग्रेस की मुनेश गुर्जर किस नगर निगम की महापौर बनी हैं?




... Answer is B)


16. औद्योगिक नगरी कोटा के कोटा उत्तर नगर निगम में महापौर किसे चुना गया?




... Answer is A)


17. औद्योगिक नगरी कोटा के कोटा दक्षिण नगर निगम का महापौर किसे चुना गया?




... Answer is C)


18. सूर्यनगरी जोधपुर के जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण नगर निगम में क्रमश: महापौर कौन बने हैं?




... Answer is C)


19. सीएसआईआर नेशनल एनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के किस झील के प्राकृतिक स्रोतों का जरूरत से ज्यादा दोहन होने के कारण इसका अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है?




... Answer is A)


20. भारतीय अंगदान दिवस 27 नवंबर, 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस शहर में देश के पहले अंगदान स्मारक का उद्घाटन किया?




... Answer is B)
यह देश का पहला अंगदान स्मारक बताया जा रहा है। इसकी स्थापना जयपुर नगर निगम एवं मोहन फाउण्डेशन जयपुर सिटीजन फोरम के तत्वावधान में की गई है। यह स्मारक एसएमएस अस्पताल के पास बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment