- निजी क्षेत्र की बैंक एचडीएफसी और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से जैसलमेर जिले के पोकरण में 'मरुगंधा परियोजना' का शुभारंभ अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया।
- मरुगंधा परियोजना के अंतर्गत पोकरण क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों में विभिन्न गतिविधियों का व्यापक क्रियान्वयन किया जाएगा।
- उरमूल सचिव अरविन्द ओझा ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक और उरमूल ने पिछले 10 माह में परियोजना क्षेत्र मेें विभिन्न नाडिय़ों की खुदाई, टांकों का पुनरूद्धार, बुनाई, कटाई प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह का विकास, बागवानी प्रशिक्षण के साथ किशोरी बालिकाओं के लिये विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण और सेनेटरी नेपकीन डिस्पेसर मशीन लगाने जैसे बहुपयोगी कार्य किये हैं।
संबंधित प्रश्न
एचडीएफसी और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से 'मरुगंधा परियोजना' का शुभारंभ कहां किया गया है?(अ) खण्डेला (सीकर)
(ब) लूणी (जोधपुर)
(स) पोकरण (जैसलमेर)
(द) खाजूवाला (बीकानेर)
सही उत्तर : स (पोकरण [जैसलमेर])
No comments:
Post a Comment